नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- हरियाणा में फरीदाबाद के बल्लभगढ़ इलाके से एक बुजुर्ग को 5 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट करके 81 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने ईडी अधिकारी बनकर इस वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित की पहचान सेक्टर 7-डी निवासी 68 वर्षीय विष्णुपद चटर्जी के रूप में हुई है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उन पर मनी लॉन्ड्रिंग और मानव तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया और उन्हें डिजिटल रूप से गिरफ्तार करके ठग लिया। 5 दिन तक चली डिजिटल गिरफ़्तारी की जानकारी देते हुए पीड़ित ने कहा कि 14 अक्टूबर को दोपहर करीब ढाई बजे उनके पास एक कॉल आया जिसमें कॉल करने वाले ने खुद के पुलिस और सीबीआई अधिकारी होने का दावा किया और कहा कि कुछ अवैध गतिविधियों में शामिल होने की जानकारी मिलने के बाद उन...