फरीदाबाद, सितम्बर 20 -- फरीदाबाद शहर के बल्लभगढ़ में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से चल रहे होटलों को जल्द सील किया जाएगा। नगर निगम ने बल्लभगढ़ जोन से इनकी पहचान करनी शुरू कर दी है। प्रथम चरण में नत्थू कॉलोनी सहित आसपास होटलों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। यहां होटलों को सेकेंड नोटिस दिए जाने लगे हैं। जॉइंट कमिश्नर करण सिंह भदौरिया ने बताया कि 15 जुलाई 2025 को नत्थू कॉलोनी स्थित लगभग 75 होटलों को नोटिस दिया गया था। इनमें संचालकों से एक माह के भीतर जरूरी दस्तावेज जमा करने के लिए कहा गया था, लेकिन तय समय सीमा खत्म होने के बाद भी किसी संचालक ने दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। निगम अधिकारियों का कहना है कि अब इनको दूसरी बार नोटिस जारी किया जा रहा है। यदि एक सप्ताह के भीतर जवाब नहीं मिला तो संबंधित होटलों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें...