फरीदाबाद, अगस्त 25 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में बारिश का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान दिन में कई बार रुक-रुक कर तेज बारिश हुई। इससे जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई। वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। हाईवे पर दिनभर वाहन रेंगते रहे। सोमवार को अधिकतम तापमान पांच डिग्री गिरावट के साथ 28 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। स्मार्ट सिटी में पिछले चार दिनों मौसम परिवर्तशील बना हुआ है। सुबह हल्की बारिश के बाद दिन में कुछ देर के लिए धूप निकल आती है। शाम को मौसम फिर करवट लेता है और बारिश शुरू हो जाती है। चार दिनों से यह सिलसिला चल रहा है। रविवार देर रात से ही शहर में हल्की बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था। रातभर रुक-रुककर बूंदाबांदी होती रही। सुबह सात बजे के बाद बारिश थोड़ी तेज...