फरीदाबाद, अक्टूबर 29 -- फरीदाबाद में कार सवार चार युवकों द्वारा सेक्टर-18 के बाजार से एक किशोरी को अगवा कर अज्ञात स्थान पर ले जाकर नशीला पदार्थ सुंघाकर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस ने पीड़ित किशोरी की बहन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित किशोरी 26 अक्टूबर की शाम करीब 7:00 बजे सेक्टर-18 के बाजार से मोमोज लेने गई थी। इसी दौरान काले रंग की एक कार वहां आई। कार में करीब युवक सवार थे, जो उसे जबर्दस्ती कार में बैठाकर अपने साथ ले गए। युवकों ने अज्ञात स्थान पर लेकर जाकर उसे नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे उसे नशा हो गया। इस दौरान उन युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया। 27 अक्टूबर को तड़के करीब 4:00 बजे कार सवार युवक उसे बाजार में वापस छोड़ गए। बाजार में छोड़ते वक्त आरोपियों ने उसे इस बारे में किसी ...