फरीदाबाद, नवम्बर 4 -- फरीदाबाद के बल्लभगढ़ की श्याम कॉलोनी में सोमवार शाम एक सनसनीखेज घटना में 12वीं कक्षा की छात्रा को बाइक सवार युवक ने गोली मारकर घायल कर दिया। छात्रा को गंभीर हालत में सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी मौके से फरार हो गया। एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर दी है। भगत सिंह कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र जैन की बेटी कनिका जैन रावल कॉन्वेंट स्कूल में 12वीं की छात्रा है। सोमवार शाम करीब 5 बजे वह श्याम कॉलोनी स्थित क्लास मीट लाइब्रेरी से पढ़कर घर लौट रही थी। आरोप है कि तभी बाइक पर सवार जतिन मंगला नामक युवक ने अचानक उस पर देसी पिस्तौल से गोली चला दी। गोली कनिका के कंधे और हाथ में लगी। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे सर्वोदय अस्पताल पहुंचाया। दुक...