फरीदाबाद, सितम्बर 8 -- फरीदाबाद सेक्टर-12 को मुंबई की सेंट्रल मार्केट के रूप में विकसित किया जाएगा। इसे लेकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की ओर से योजना तैयार की गई है। योजना के तहत प्रस्तावित नाइट मार्केट में खाने-पीने के विश्वस्तरीय फूड के साथ खरीदारी के लिए अनेक विकल्प उपलब्ध होंगे।शोरूम, होटल और शॉपिंग सेंटर से गुलजार होगा बाजार सेक्टर-12 एचएसवीपी का प्रमुख व्यावसायिक सेक्टर है। एक तरफ जहां छोटा सचिवालय, एफएमडीए सहित अनेक सरकारी कार्यालय हैं। वहीं बड़े शॉपिंग मॉल, होटल भी खुल रहे हैं। हाल ही में यहां शॉपिंग सेंटर के लिए जमीन अलॉट की गई है। इनमें तमाम ब्रांड के शोरूम खोलने की तैयारी चल रही है।नाइट मार्केट लगाएगा चार चांद इसके साथ ही नाइट मार्केट शुरू करने की योजना तैयार की गई है, जिसमें आधुनिक मॉल और मल्टीप्लेक्स के साथ नाइट...