फरीदाबाद, जून 12 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम प्रशासन ने बुधवार को संपत्ति कर जमा न करने पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर 20 ए स्थित पार्श्वनाथ मैनहैटट्न मॉल के 41 शॉपिंग सेंटरों की सील किया। इनके मालिकों पर 93 लाख रुपये का संपत्ति कर बकाया था। मॉल में दुकान मालिकों ने लंबे समय से संपत्ति कर जमा नहीं किया था। नगर निगम प्रशासन ने इन दुकानों को कई बार संपत्ति कर जमा करने के लिए नोटिस भी भेजे थे। फिर भी दुकानदारों ने संपत्ति कर जमा नहीं करवाया था। नोटिस की अवधि खत्म होने पर निगम के ओल्ड फरीदाबाद जोन की क्षेत्रीय कर अधिकारी ओल्ड जोन-1 सृष्टि बब्बर अपनी टीम के साथ सेक्टर-20ए स्थित मॉल पहुंच गईं। वहां पहुंचकर टीम ने एक के बाद एक दुकानों को सील कर दिया। नगर निगम प्रशासन की टीम ने संपत्ति कर के बकाएदारों से संपत्ति कर वसूलने के लिए अपनी...