फरीदाबाद, सितम्बर 27 -- दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप के प्रतिबंध लागू होने से पहले ही हरियाणा सरकार ने प्रदूषण से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार सरकार अपनी नजर प्रत्येक किसान पर रखेगी। इसके लिए फरीदाबाद जिला फरीदाबाद में ही 142 टीमें की नियुक्त की जाएगी। वहीं, मंडल में 592 टीमें निगरानी करेंगी। नियुक्त किए जाने वाली टीमें जिले के करीब तीन हजार से अधिक किसानों पर अपनी पैनी नजर बनाए रखेंगी। यदि किसान फसल के अवशेष जलाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा यह टीम फसल कटाई और उसके अवेशेषों के प्रबंधन के बारे में भी रिपोर्ट तैयार करेंगे। यह रिपोर्ट जिला उपायुक्त के मार्फत उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय डेपुटेशन अधिकारियों की नियुक्ति करके इन टीमों को गठित करेगा। इसी प्रकार पलव...