हिन्दुस्तान, सितम्बर 21 -- फरीदाबाद नगर निगम ने पार्कों में दशहरा पर्व के आयोजन को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत नगर निगम क्षेत्र के विकसित एवं उच्च श्रेणी के पार्कों में यदि किसी भी प्रकार का बड़ा सार्वजनिक आयोजन किया जाता है, खासकर रावण के विशालकाय पुतलों का दहन होता है तो आरडब्ल्यूए के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि हर साल अलग-अलग क्षेत्रों में लोग निगम के पार्कों में पुतला दहन के कार्यक्रम करते हैं। इससे जहां पार्कों को नुकसान पहुंचता है। वहीं बड़ी घटना की संभावना रहती है। ऐसे में नगर निगम ने आयोजनों को रोकने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। यदि कोई भी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन या अन्य संस्था नगर निगम की पूर्व अनुमति लिए बिना इस प्रकार के आयोजन करती है, तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।...