फरीदाबाद, जून 11 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन के पास स्थित लक्ष्मण कॉलोनी में मंगलवार दोपहर चार छोटे बेटों के साथ 40 वर्षीय पिता ने गोल्डन टैंपल एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। राजकीय रेल पुलिस पुलिस (जीआरपी) के अनुसार मृतकों की पहचान मूलरूप से बिहार के लखीसराय स्थित गांव तारतर बहरिया निवासी 40 वर्षीय मनोज महतो, उनके 10 वर्षीय बेटे पवन, नौ वर्षीय बेटे कारू, पांच वर्षीय बेटे मुरली और तीन वर्षीय बेटे छोटू के रूप में हुई। वह परिवार के साथ लक्ष्मण कॉलोनी स्थित की गली नंबर-7,मकान नंबर-621 किराए पर रहता था और मजदूरी कर परिवार का पेट पालता था। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 12 बजकर 55 मिनट पर गोल्डन टैंप एक्सप्रेस बल्लभगढ़ स्टेशन पहुंचने वाली थी। स्...