फरीदाबाद, मार्च 2 -- फरीदाबाद। नगर निगम के 46 वार्ड पार्षद और मेयर पद के प्रत्याशियों का चुनाव करने के लिए रविवार को चुनाव शांतिपूर्ण तरीके संपन्न हो गया। रात दस बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक, 40.6 प्रतिशत मतदाताओं ने एक मेयर और 46 पार्षदों को चुनने के लिए ही मतदान किया। मतदाताओं की बड़ी संख्या चुनाव से दूर रही। जबकि आठ जनवरी वर्ष 2017 में हुए गत निकाय चुनाव में मतदान प्रतिशत 56.1 रहा था। गत चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में 15.9 प्रतिशत कम मतदान हुआ। यह हालत तब है, जब गत निगम चुनाव के मुकाबले मतदाताओं की संख्या, बूथ और नगर निगम वार्ड भी बढ़े हैं। चुनाव मैदान में पार्षद पद के लिए 221 उम्मीदवार और मेयर पद के लिए छह महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में थीं। नगर निगम चुनाव सुबह 8:00 बजे शुरू हो गया था। जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मतदान केंद्रों का ...