फरीदाबाद, नवम्बर 8 -- फरीदाबाद में एक महिला की हैवानियत की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एनआईटी-5 में एक महिला द्वारा पति की गला घोंटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि पत्नी ने अपने दोस्त बुलाकर युवक की हत्या करवाई है। एनआईटी थाना पुलिस ने शुक्रवार को मृतक के पिता की शिकायत पर आरोपी पुत्रवधु और अन्य के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-20बी कृष्णा कॉलोनी निवासी करीब 25 वर्षीय अरुण अपने पिता के साथ फैक्टरी में नौकरी करता था। तबीयत खराब होने की वजह से वह पिछले कुछ दिनों से अपने घर पर ही रहता था। उसकी शादी वर्ष 2016 में मूल रूप से बदायूं की रहने वाली एनआईटी-5 निवासी पूनम के साथ हुई थी। वह दो बच्चों का पिता था। छह नवंबर को उसका साला और साड़ू उसके घर आए थे। वे उसे दवा दिलाने के लिए घर स...