फरीदाबाद, अगस्त 28 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में लगातार हो रही बारिश के जलभराव से बने गहरे गड्ढों की वजह से दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे टूटने लगा है। सीकरी गांव के पास हाईवे की सड़क उखड़ गई। इससे वाहनों का लंबा जाम लग रहा है। बुधवार रात से लेकर गुरुवार तक दिनभर रेंगता रहा। सीकरी के पास दो किलोमीटर लंबा जाम रहा। टोल देने के बावजूद करीब दो किलोमीटर तक वाहन रेंगते रहे। लोगों को पांच मिनट की दूरी को तय करने में एक घंटा का समय लगा । दिल्ली-आगरा हाईवे पर बदरपुर बॉर्डर से लेकर होडल में कोसी कलां-करमन बॉर्डर तक जगह-जगह गडढे हो गए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा समस्या सीकरी में आई है। यहां पर जलभराव के कारण हाईवे का बड़ा हिस्सा उखड़ गया है। यहां सर्विस रोड से लेकर हाईवे की मुख्य लेन भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। बारिश के पानी से गहरे गड्ढे हो गए हैं...