फरीदाबाद। हिन्दुस्तान, जुलाई 9 -- फरीदाबाद के पल्ला में दुर्गा बिल्डर स्थित खुले नाले में कार समेत डूबने से एक निजी कंपनी के सिक्योरिटी सुपरवाइजर की मौत हो गई। मृतक की पहचान मूलरूप से दिल्ली के हौज खास निवासी 40 वर्षीय योगेश के रूप में हुई है। पुलिस ने कार को क्रेन की मदद से बाहर निकालकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद वहां मौजूद लोग मदद करने के बजाय तमाशबीन बने रहे। पल्ला थाना के अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित परिजनों ने अभी तक किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है। योगेश डबुआ कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे। वह नोएडा के सेक्टर-63 स्थित एक निजी सिक्योरिटी कंपनी में सुपरवाइजर थे। उनके परिवार में पत्नी सुमन के अलावा दो बेटी हैं। सोमवार सुबह वह रोजाना की तरह कार से नोएडा के सेक्टर-63 ड्यूटी...