फरीदाबाद, जनवरी 31 -- फरीदाबाद जिले के बड़खल क्षेत्र में तैनात एक राजस्व अधिकारी सहित चार लोगों पर एक औद्योगिक भूखंड की कथित तौर पर धोखाधड़ी से नीलामी करने को लेकर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि भूखंड पर अदालत के स्थगन के बावजूद आरोपियों ने न केवल इसकी नीलामी की, बल्कि झूठे दस्तावेज पेश करके अदालत को गुमराह करने का प्रयास भी किया। इस मामले में मुजेसर थाने में दर्ज एक प्राथमिकी के अनुसार आरोपियों की पहचान बड़खल तहसीलदार नेहा सरन, भारत पेंट्स के मालिक दीपक मनचंदा, नेहरू ग्राउंड निवासी राकेश दीवान और पुलकित दीवान के रूप में हुई है। फ्रेंड्स ऑटो इंडिया लिमिटेड निदेशक अमरजीत सिंह चावला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार उन्होंने एनआईटी औद्योगिक क्षेत्र में उक्त प्लॉट किराये पर लिया था। उन्होंने दावा किया कि इस प्लॉट का स्वामित्व यून...