फरीदाबाद। सरसमल, सितम्बर 27 -- दिल्ली से सटे फरीदाबाद में शनिवार सुबह अपराध शाखा सेक्टर-30 और सेंट्रल टीम ने दो अलग-अलग स्थानों पर हुई मुठभेड़ों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों में वॉन्टेड बदमाश कमल भड़ाना भी शामिल है, जो कई मामलों में फरार चल रहा था। इन कार्रवाइयों में दो आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, पहली मुठभेड़ आज सुबह करीब 4 बजे पाली-सूरजकुंड रोड पर हुई, जहां बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो बदमाशों को काबू किया, जिनमें से एक बदमाश शशिकांत के पैर में गोली लगी है। इन आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने पाली-भांकरी रोड पर मुख्य आरोपी कमल भड़ाना को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। यहां भी बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई। पुलिस की जवाबी कार...