फरीदाबाद। हिन्दुस्तान, अप्रैल 21 -- फरीदाबाद के गांव सोतई में युवती के प्रेमी द्वारा की गई मारपीट में घायल मंगेतर ने शनिवार रात अस्पताल में मौत दम तोड़ दिया। सदर बल्लभगढ़ थाना की पुलिस ने मामले में प्रेमी समेत दो को पकड़ा है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, गांव सोतई निवासी प्रेमचंद ने सदर बल्लभगढ थाना में दी शिकायत में बताया था कि उनके बेटे गौरव का रिश्ता त्रिखा कॉलोनी की रहने वाली एक युवती से तय हुआ था। रिश्ता तय होने के कुछ दिन बाद तिगांव निवासी सौरव और सोनू ने उनके बेटे को शादी नहीं करने की धमकी दी थी। साथ ही मारपीट भी की थी। इस बाबत बीपीटीपी थाना में शिकायत भी दी गई थी, लेकिन बाद में उनमें समझौता हो गया था। इसके बाद 15 अप्रैल को गौरव की लगन सगाई की गई। इससे सोनू और सौरव रंजिश रखने लगे। 17 अप्रैल को उसका बेटा गौरव किसी काम से घर से बाहर गया...