नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- दिल्ली-एनसीआर में लगातार बुलडोजर ऐक्शन चल रहा है। इस दौरान दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद के साथ गुरुग्राम और नोएडा में भी बुलडोजर कार्रवाई चल रही है। बुधवार को फरीदाबा में एक बार फिर से प्रशासन का बुलडोजर ऐक्शन हुआ। प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई करते हुए तीन कॉलोनियों में तोड़फोड़ की। प्रशासन ने इन कॉलोनियों पर बुलडोजर कार्रवाई की वजह भी बताई है। आइए जानते हैं। प्रशासन ने फरीदाबाद में भी बुलडोजर ऐक्शन लिया है। बुधवार को डीटीपी इंफोर्समेंट विभाग की ओर से फरीदबाद के काबुलपुर बांगर में अवैध रूप से बस रही तीन कॉलोनियों में तोड़फोड़ कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान करीब 16 एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त कराया। इस दौरान कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया।लेकिन, पुलिस ने उन्हें समझा कर शांत कर दिया। डीटीपी इंफोर्समेंट यजन चौधरी ने ...