फरीदाबाद, मई 22 -- फरीदाबाद, अभिषेक शर्मा जिला स्वास्थ्य विभाग ने फरीदाबाद में करीब ढाई साल बाद कोरोना का एक नए मामले की पुष्टि की है। कोरोना के संक्रमण की चपेट में एक 28 वर्ष का युवक आया है। वह वायरल बुखार, सर्दी, खांसी, जुकाम से परेशान था। वह चिकित्सकीय परामर्श के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में गया था, जहां पर चिकित्सकों ने कोरोना की जांच कराई थी। उसकी रिपोर्ट मंगलवार देर शाम आई थी।कोरोना का मामला प्रकाश में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सजग हो गया है और उसके परिजनों को कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार सेहतपुर निवासी 28 वर्षीय युवा एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। पिछले कुछ दिनों से उसे वायरल बुखार, सर्दी, खांसी जुकाम की शिकायत थी। इसके चलते वह सफदरजंग अस्पताल चिकित्सकीय परामर...