फरीदाबाद, अगस्त 1 -- जरा-जरा सी बात पर आजकल के बच्चे जान देने पर उतारू हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद में सामने आया है। 16 साल के एक लड़के का किसी बात को लेकर अपनी मां के साथ झगड़ा हो गया। इससे नाराज होकर वह ट्रेन के आगे कूद गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह 16 साल के एक छात्र ने शटल ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सरकारी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले रोहित नाम के इस लड़के का सुबह अपनी मां से झगड़ा हुआ था। मामले के जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। शटल ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रुकी हुई थी। जैसे ही ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हुई, दिल्ली की तरफ खड़ा छात्र रेलवे ट्रैक पर कूद गया। उ...