फरीदाबाद, सितम्बर 22 -- फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन रेलवे रोड को चौड़ा करने जा रहा है। इसके लिए रेलवे की जमीन पर कब्जा कर बनाई गई सौ दुकानों पर बुलडोजर चलाकर तोड़ा जाएगा।नगर निगम प्रशासन ने इन सभी दुकानों पर नोटिस लगा दिए हैं। इससे दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। गांधी कॉलोनी के सामने रेलवे रोड पर भगत सिंह चौक से लेकर ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास तक दुकानें बनी हुई हैं। ये दुकानें गांधी कॉलोनी में आती हैं। एनआईटी-पांच भगत सिंह चौक से लेकर थोड़ा आगे तक यह सड़क चार लेन हैं, लेकिन आगे चलकर यह सड़क संकरी है। फरीदाबाद रेलवे स्टेशन की इमारत नए सिरे से बनाई जा रही है। इस कारण अब रेलवे रोड को भी चौड़ा करने की तैयारी चल रही है। यह भी पढ़ें- फरीदाबाद के बाटा चौक पर बनेगा नमो भारत ट्रेन का इंटरचेंज, देखें रूट मैप यह प्रक्रिया स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत भी शुरू...