फरीदाबाद, सितम्बर 2 -- फरीदाबाद में बीके-हार्डवेयर रोड पर नेहरू ग्राउंड कट और एनआईटी-एक कट पर जाम से राहत दिलाने के लिए दो स्लिप रोड बनेंगी। इसके लिए फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन ने मंजूरी दे दी है। अगले माह से यहां काम शुरू होने की उम्मीद है। बीके-हार्डवेयर रोड पर हर रोज हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। यहां पर नेहरू ग्राउंड लोहा मंडी के साथ-साथ एनआईटी-एक बाजार में भी काफी संख्या में वाहन चालक आते-जाते हैं। इस वजह से नेहरू ग्राउंड शौचालय कट और एनआईटी-एक में बीकानेर मिष्ठान भंडार कट से काफी संख्या में वाहनों को आवाजाही होती है। नेहरू ग्राउंड कट के पास ट्रैफिक लाइट भी लगी हुई है। वाहन चालक ट्रैफिक लाइट की वजह से जाम में फंसे रहते हैं। यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में इस रास्ते पर बनेंगे 2 फ्लाईओवर, NHAI ने बनाया रोड रेनोवेशन डिजाइन इसे देखते ह...