फरीदाबाद, मई 26 -- फरीदाबाद मंडल स्थित पलवल और नूंह से करीब नौ दिन में पकड़े गए करीब 106 बंग्लादेशियों ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस को आशंका है कि मंडल में अभी और भी अवैध रूप से रह रहे होंगे। लिहाजा उनकी तलाश तेज कर दी है। नूंह पुलिस ने 17 मई को गांव बजडाका स्थित बिहारी ईट-भट्ठा पर काम कर रहे 23 बंग्लादेशियों को पकड़ा था। उनमें बच्चे और महिला भी शामिल थे। सभी ईट-भट्ठा पर झुग्गी बनाकर रह रहे थे। यह कार्रवाई सदर थाना की टीम ने की थी। इसके बाद से जिला पुलिस की टीम ने अवैध रूप से रह रहे बंग्लादेशियों की तलाश तेज कर दी। एसपी ने सभी थाना के प्रभारियों से गहनता से छानबीन के आदेश दिए। साथ ही ईट-भट्ठा संचालकों व अन्य से किराएदार, नौकर, कामगार आदि का पुलिस सत्यापन कराने की अपील की गई। वहीं 23 मई को पलवल की पुलिस ने अलग-अलग ईट-भट्ठों से 60 बं...