फरीदाबाद, मई 22 -- फरीदाबाद। एडीसी साहिल गुप्ता की अध्यक्षता में चिन्हित अपराध मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें 63 मामलों पर सुनवाई हुई। एडीसी ने निर्देश दिए कि पॉक्सो, एनडीपीएस, रेप, मर्डर जैसे गंभीर मामलों की गहन जांच कर रिपोर्ट तैयार की जाए ताकि कोर्ट में केस मजबूत हो। उन्होंने कहा कि किसी भी केस को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए और सबूतों की कमी से अपराधी न बच पाए। बैठक में एसडीएम मयंक भारद्वाज, एसीपी राजीव कुमार, एसीपी विनोद कुमार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...