फरीदाबाद, नवम्बर 23 -- फरीदाबाद शहर में पार्कों और घरों से निकलने वाले जैविक कचरे को सेक्टरों में ही निस्तारण की नगर निगम ने योजना तैयार की है। योजना के तहत तीन सेक्टरों में आधुनिक मशीनें लगाने की तैयारी की है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शहर में हर दिन लगभग 60-70 टन जैविक (हरा) कचरा निकल रहा है। इसमें मुख्य रूप से पार्कों की घास-पत्तियां, पेड़ों की कटाई-छंटाई से निकली टहनियां, फूलों के पौधे और बागवानी अवशेष शामिल हैं। लेकिन उसका अधिकतर हिस्सा अभी सीधे डंपिंग यार्ड भेज दिया जाता है। ऐसे में आधुनिक निस्तारण प्रणाली लागू करने की तैयारी की गई है। योजना के पहले चरण के तहत सेक्टर-14, 18 और 11 में अत्याधुनिक ग्रीन वेस्ट प्रोसेसिंग मशीनें लगाई जाएंगी। इन मशीनों की क्षमता रोजाना करीब पांच-पांच टन हरित कचरे को खाद में बदलने की होगी ...