फरीदाबाद, जून 24 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी की गर्भवतियां अब बिना आरसीएच (रिप्रोडक्टिवि चाइल्ड हेल्थ) आईडी के चिकित्सा सुविधा प्राप्त नहीं कर सकेंगी। स्वास्थ्य निदेशालय ने प्रत्येक गर्भवती के लिए आरसीएच आईडी आवश्यक कर दी है और इसे सख्ती से लागू कर दिया है। प्रदेश सरकार ने यह योजना प्रदेश में गिरते लिंगानुपात को बेहतर बनाने के उद्देश्य से शुरू की है। सरकार प्रदेश में घटते लिंगानुपात को लेकर काफी चिंतित है और साल की शुरुआत में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का फटकार भी लगी थी। इसे बेहतर बनाने के लिए छापेमारी तेज करने के आदेश दिए गए थे। इसके अलावा प्रदेश में सख्ती से आरसीएच आईडी सख्ती से लागू करने के आदेश दिए। इसके तहत फरीदाबाद में अब इसे लागू कर दिया गया है। बता दें कि वर्ष की शुरुआत में फरीदबाद का लिंगानुपात 906 दर्ज किया ग...