फरीदाबाद। सरसमल, अगस्त 11 -- फरीदाबाद नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर मामला फंस गया है। भाजपा के भीतर खींचतान के कारण कार्रवाई शुरू नहीं हो पा रही। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मंत्री विपुल गोयल,मंत्री राजेश नागर,मेयर प्रवीण जोशी की नाराजगी चर्चा में है।बैठक में गहमागहमी,दो घंटे से गतिरोध फरीदाबाद नगर निगम के सदन की बैठक में सुबह 11 बजे से गहमागहमी जारी है। सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव पर सहमति नहीं बनने से दो घंटे से गतिरोध बना हुआ है। पहले केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को बैठक बीच में छोड़नी पड़ी और करीब एक घण्टे बाद 13 बजे सदन में लौटे। अब बड़खल से विधायक धनेश अदलखा, बल्लभगढ से विधायक मूलचंद शर्मा अपनी विधानसभा के विधायकों के साथ बैठक छोड़कर चले गए हैं। बहरहाल,भाजपा के विधायक...