फरीदाबाद, मई 6 -- पहलगाम हमले को लेकर भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच देशभर के कई जिलों में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल होने वाली है। इसका मकसद ये समझना है कि हमले के समय नागरिक सुरक्षा कैसे करें। जिन जगहों पर ये मॉक ड्रिल होनी है, उनमें एक फरीदाबाद भी है। उपायुक्त विक्रम सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये मॉक ड्रिल शाम 4 बजे शुरू होगी। इस दौरान जरूरत के समय काम आने वाले कंट्रोल रूम का जायजा लिया जाएगा। इसके अलावा इस दौरन ब्लैक आउट के उपाय, आग लगने जैसी घटनाओं से निपटने की तैयारियां देखी जाएंगी। वहीं किसी के घायल होने की स्थिति में क्या करें, ये भी देखा जाएगा। मॉक ड्रिल के दौरान बजाए जाने वाले सायरन को लेकर उन्होंने कहा, हमारी कोशिश रहेगी कि गांव के स्तर तक इसे लेकर जाएं। हमारी कोशिश है कि अगर किसी गांव में सायरन खराब हो ग...