फरीदाबाद, अगस्त 13 -- फरीदाबाद नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव 15 अगस्त के बाद होगा। विभाजन विभीषिका और स्वतंत्रता दिवस समारोह की व्यस्तता की वजह से हाल-फिलहाल चुनाव नहीं किया जाएगा। शहरी स्थानीय निकाय विभाग से आदेश मिलने के बाद विभाग नए सिरे से तारीख तय करेगा। 11 अगस्त को नगर निगम सभागार में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए पूरी तैयारियां हो गईं थी। सभागार में अधिकांश पार्षद भी सदन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंच गए थे। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर,विधायक मूलचंद शर्मा,विधायक धनेश अदलखा,एनआईटी क्षेत्र के विधायक सतीश फागना और पृथला क्षेत्र से कांग्रेस विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया भी पहुंचे हुए थे। सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 4:41 तक पार्षद सदन में बैठे रहे थे। मंत्रियों के बीच एक राय न होने...