हिन्दुस्तान, अगस्त 20 -- फरीदाबाद के सेक्टर-30 में लावारिश कुत्तों के हमले से एक निजी कंपनी के प्रबंधक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके कंधे का ऑपरेशन कराया गया है। सेक्टर-31 थाना की पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार घटना 13 अगस्त की रात की है। घायल प्रबंधक की पहचान 37 वर्षीय तरणी शर्मा के रूप में हुई है। वह बैंगलुरु स्थित एक कंपनी में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता सेक्टर-30 में रहते हैं। बताया जा रहा है कि उनकी मां बीमार है। इस बाबत वह रक्षा बंधन की छुट्टी पर बैंगलुरु से फरीदाबाद आए थे। 13 अगस्त को तरणी शर्मा अपने माता-पिता को अस्पताल पहुंचाकर स्कूटी से अकेले घर लौट रहे थे। सेक्टर की मोड़ पर एक व्यक्ति लावारिस कुत्तों को खाना खिला रहा था। जैसे ही तरणी सेक्टर की ...