फरीदाबाद। हिन्दुस्तान, जनवरी 30 -- स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की सड़कों को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जाएगा। इसमें थर्मोप्लास्टिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इस तकनीक से बनी सड़कों की सतह जल्दी सूखती है, लेन ड्राइविंग को बढ़ावा देती हैं, लंबे समय तक टिकाऊ रहती हैं और रोशनी में दूर से स्पष्ट दिखाई देती हैं। दावा है कि इस तकनीक से दुर्घटना की आशंका बेहद कम हो जाती है। इस योजना पर फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एफएमडीए) ने काम शुरू कर दिया है। प्रथम चरण में मुख्य चौक-चौराहों को शामिल किया गया। इसके बाद सड़कों को बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा। शहर में 50 से अधिक बड़ी सड़कें हैं। इन सड़कों की हालत काफी खस्ता बनी हुई है। डामर की बनी सड़कों पर बने गड्ढों में लोग हिचकोले खाने को मजबूर हैं। दरअसल, वर्तमान में शहर में पारंपरिक डामर (अस्फाल्ट) औ...