फरीदाबाद। धनंजय चौहान, अप्रैल 25 -- एयरपोर्ट की तर्ज पर फरीदाबाद रेलवे स्टेशन और ओल्ड फरीदाबाद स्टेशन के बीच ट्रेवलेटर (स्वचालित पैदल पथ) बनाया जाएगा। यह ट्रेवलेटर लगभग 500 मीटर लंबा होगा, जिससे यात्रियों को स्टेशन के बीच एयरपोर्ट जैसी फीलिंग आएगी। इसे लेकर एफएमडीए ने 38 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है। फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। स्टेशन के दोनों तरफ पांच-पांच मंजिला पार्किंग तैयार की जा रही है। इसमें एयरपोर्ट की तर्ज पर आगमन और प्रस्थान अलग-अलग होगा। स्टेशन के दोनों तरफ मल्टी लेवल कार पार्किंग भी होगी। वहीं रेलवे स्टेशन से लेकर मेट्रो स्टेशन के बीच आवाजाही के लिए अभी कोई सीधा फुटओवर ब्रिज नहीं है। ऐसे में कई बार लोग हाईवे पार कर जान जोखिम में डालकर मेट्रो स्टेशन पहुंचते हैं। दूसरी...