फरीदाबाद, जुलाई 30 -- फरीदाबाद स्मार्ट सिटी में लावारिस कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। रोजाना 60 से 70 मरीज बीके अस्पताल इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं हर माह करीब दो हजार मरीज इंजेक्शन इनमें ज्यादातर पीड़ित गली-मुहल्ले के कुत्तों के काटने के मामले हैं। ये आंकड़े न केवल स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं बल्कि नगर निगम की कार्यशैली भी सवाल खड़े कर रहे हैं, जिससे रैवीज का खतरा बढ़ गया है। शहर में कुत्ते और बंदरों आतंक तेजी से बढ़ रहा है। बीके अस्पताल में कुत्ते और बंदर के काटे जाने के जून 2025 से लेकर में करीब 840 नए मामले आए हैं। इनमें कुत्ते काटे जाने के ही अधिक मामले हैं। मंगलवार को अस्पताल की ओपीडी में करीब 60 मरीज पहुंचे। बच्चों के साथ बड़े भी कुत्ते के आतंक से परेशान हैं। नगर निगम के मुताबिक जिले में करीब 40 हजार लावारिस...