फरीदाबाद, मई 22 -- फरीदाबाद। एडीसी साहिल गुप्ता ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अरावली, यमुना नदी व मैदानी क्षेत्रों में अवैध खनन पर नजर रखी जाए और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाए। एडीसी ने ओवरलोडिंग पर भी सख्ती से चालान करने को कहा। उन्होंने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीमों को नियमित पेट्रोलिंग के निर्देश दिए ताकि अवैध गतिविधियों पर रोक लगे। जिला खनन अधिकारी, आरटीओ, एसीपी क्राइम व अन्य विभागीय अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। सरकार का मकसद खनन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना और अवैध खनन खत्म करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...