नई दिल्ली, जून 13 -- फरीदाबाद में शुक्रवार को अरावली समेत चार इलाकों में एक अवैध फार्म हाउस सहित 150 से अधिक अवैध मकानों पर बुलडोजर चला। यह कार्रवाई हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी), नगर निगम, जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) और वन विभाग की संयुक्त टीमों ने मिलकर की। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने तोड़फोड़ की कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल ने उन्हें समझा कर शांत कर दिया। नगर निगम, डीटीपी इंफोर्समेंट, वन विभाग और एचएसवीपी की टीमें संयुक्त रूप से शुक्रवार सुबह अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई के लिए पहुंचीं। टीम को देख लोगों में हड़कंप मच गया। नगर निगम की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बाटा चौक के पास ग्रीन बेल्ट में अवैध रूप से बनी झुग्गियों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। एसडीओ विनोद ने बताया कि यहां लोगों ने अवैध रूप से डेयरियां खोली हुई...