फरीदाबाद। हिन्दुस्तान, फरवरी 21 -- फरीदाबाद में ईएसआईसी चौक से सैनिक कॉलोनी मस्जिद मोड़ की सड़क पर जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। एफएमडीए की ओर से सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। सड़क पर लोहे का बैरियर लगाया गया है, जिससे अब केवल बाइक और कार चालक ही इस मार्ग से गुजर सकेंगे। ईएसआईसी चौक-सैनिक कॉलोनी मस्जिद रोड करीब 2 किलोमीटर लंबी है। पहले इस सड़क पर कोई बैरियर नहीं था, जिसके कारण मेट्रो मोड, तिकोना पार्क आदि मार्गों से आने-जाने वाले बस और ट्रक भी इसी रास्ते से गुजरते थे। इससे न केवल जाम की समस्या उत्पन्न होती थी, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता था। यह भी पढ़ें- दिल्ली जाने को बन रहा एक नया रोड, NPR से आसान होगा NCR का सफर एफएमडीए और स्थानीय प्रशासन को लंबे समय से इस सड़क पर ट्रैफिक क...