फरीदाबाद, मई 3 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददता। स्मार्ट सिटी में अलसुबह करीब ढाई घंटे तक हुई बारिश से ग्रीनफिल्ड रेलवे अंडरपास में पानी भर गया। उसमें एक कार डूब गई। हाईवे समेत दस प्रमुख सड़क और चौराहों जलभराव से दोपहर तक जाम लगा रहा। तेज आंधी में एक निर्माणाधीन मकान में लगे लोहे की सेटरिंग गिरने से पांच कार क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इसमें किसी के हाताहत तो नहीं हुआ, लेकिन लोग दिनभर परेशान रहे। स्मार्ट सिटी में रह रहे लोगों को अप्रैल माह के शुरूआती दिनों से ही चिलचिलाती धूप और गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। आलम यह था कि फरीदाबाद समेत आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था। रात में भी लोगों को खूब गर्मी का अहसास हो रहा था। ऐसे में हिसार स्थित चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित कृषि मौसम विज्...