फरीदाबाद, जून 14 -- फरीदाबाद मंडल, कार्यालय संवाददता। फरीदाबाद मंडल के तीनों ज़िलों में करीब 70 मतदान केंद्रों पर रविवार को पंच, सरपंच और जिला पार्षद के लिए उपचुनाव होगा। इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली है। सभी मतदान केंद्रों पर पांच से अधिक पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। जानकारी के अनुसार मंडल में सबसे अधिक नूंह में 10 सरपंच, एक जिला पार्षद और तीन पंच पद के लिए उप-चुनाव होगा। इसके लिए जिले में करीब 50 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चार से अधिक मतदान केंद्र को संवेदनशील और अति-संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान हो, इसके लिए करीब 500 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। एसएचओ और डीएसपी स्तर पर रिजर्व टीम गठित की गई है। साथ ही पांच पेट्रोलिंग टीम भी गठित की गई है। मतदाताओं से ...