फरीदाबाद, सितम्बर 30 -- फरीदाबाद, मुख्य संवाददाता। सरकार ने गांवों में हुए विकास कार्यों की जांच करवाने का फैसला लिया है। फरीदाबाद मंडल के जिले फरीदाबाद, नूंह और पलवल से इसकी शुरुवात की जाएगी। तीसरी पार्टी से इन गांवों में हुए विकास कार्यों की जांच होगी। इसके लिए निविदा मांगी गई हैं। आठ अक्तूबर के बाद जांच शुरू करवाने की तैयारी है। सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों पंचायत विभाग में भ्रष्टाचार के मामले उजागर होने के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है। गौरतलब है कि जिला फरीदाबाद और पलवल में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार के मामलों के सामने आ चुके हैं। इसमें कर्मचारियों और अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बहरहाल, अब तीसरी पार्टी की टीम इन जिलों के सभी गांवों में हुए विकास...