मिर्जापुर, मई 10 -- अदलहाट। थाना क्षेत्र के एक गांव से शुक्रवार को फरीदाबाद थाने में दर्ज किशोरी के अपहरण के मामले में पहुंची पुलिस ने किशोरी को अदलहाट से बरामद किया। फरीदाबाद पुलिस किशोरी को स्थानीय थाने ले आई और जांच में जुट गई है। थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक बीते 4 माह से हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर नंबर 58 थाना के बल्लमगढ़ में काम करने गया था। वहां फरीदाबाद थाना क्षेत्र के एक किशोरी के साथ प्रेम प्रसंग हो गया। जिसे बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर अपने गांव चार दिन पूर्व लेकर आ गया। इसी बीच किशोरी के पिता ने फरीदाबाद सेक्टर नंबर 58 थाने में किशोरी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। जिस पर शुक्रवार को अदलहाट पहुंची फरीदाबाद पुलिस ने किशोरी को बरामद कर जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...