फरीदाबाद, नवम्बर 8 -- बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा' शनिवार सुबह फरीदाबाद में प्रवेश कर गई। इस दौरान कई सड़कों पर जाम लगने और रूट डायवर्जन के चलते फरीदाबाद से गुरुग्राम जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार 7 नवंबर को शुरू हुई यह पदयात्रा 16 नवंबर को वृंदावन में संपन्न होगी। गुरुग्राम फरीदाबाद चौक को वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद होने से गुरुग्राम जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है। ऐसे में चौक पर भारी जाम लग गया। लोग जबर्दस्ती चौक से जाने का प्रयास कर रहे थे, उन्हें पुलिस ने समझा-बुझाकर दूर कर दिया। गुरुग्राम जाने वाले लोगों को सैनिक कॉलोनी चौक से वाहन चालकों को पाली रोड की तरफ मोड़ दिया गया।जगह जगह भारी पुलिस बल तैनात पदयात्रा के दौरान पूरे रोड पर जगह-जग...