फरीदाबाद, जनवरी 9 -- बजट पर चर्चा:: फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा के प्री बजट को लेकर शुक्रवार को सूरजकुंड स्थित होटल राजहंस में उद्यमियों और हेल्थ सेक्टर के चिकित्सकों के साथ मुख्यमंत्री ने बैठक की। सभी से बजट जनता, उद्यमियों और स्वास्थ्य क्षेत्र के अनुकूल बनाने के लिए सुझाव लिए। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि फरीदाबाद और पलवल क्षेत्र में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। इसी को देखते हुए यहां नए इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) विकसित करने के लिए भूमि खरीदने की प्रक्रिया ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से शुरू कर दी गई है। एचएसआईआईडीसी की ओर से शुक्रवार को प्री बजट को लेकर बैठक आयोजित की गई। इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सुबह उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। दोपहर के सत्र में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े चिकित्स...