फरीदाबाद, दिसम्बर 25 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर से नोएडा आवाजाही करने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। शुक्रवार से शहर की महत्वकांक्षी परियोजना मंझावली पुल के बचे कार्य का नोएडा में निर्माण शुरू किया जाएगा, जिसका उद्घाटन हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर एवं यूपी के जेवर से विधायक धीरेंदर प्रताप द्वारा किया जाएगा। छह माह में काम पूरा करने के लक्ष्य है। सड़क निर्माण के बाद फरीदाबाद से नोएडा की दूरी मात्र 20 मिनट में सिमट जाएगी। अभी नोएडा की ओर करीब तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण शेष है, जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फरीदाबाद की सीमा में सड़क और संपर्क मार्ग का काम लगभग एक साल पहले ही पूरा हो चुका है, लेकिन उत्तर प्रदेश की ओर सड़क न बनने से पुल का पूरा लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा था। यह परिय...