मथुरा, दिसम्बर 27 -- गोल्डन क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में श्री रतिराम सरपंच स्मृति में आयोजित 39वें अंतर्राज्यीय कोसी आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट का छठां लीग मैच विजय यादव एकेडमी फरीदाबाद ने महाकाली दिल्ली को एक विकेट से हराकर जीत लिया। शुभारंभ गोल्डन क्लब के अध्यक्ष द्विविजय सिंह ने टॉस करवाकर एवं खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया। टॉस जीतकर महाकाली ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम का पहला विकेट 12 रन पर गिर गया। नौवें ओवर में 43 रन पर 8 विकेट खोकर टीम दबाव में आ गई। चौथे नंबर के बल्लेबाज नूर इलाही एवं राहुल राजपूत ने 34 रन की साझेदारी कर 90 रन का स्कोर पहुंचाया। जबाब में विजय यादव एकेडमी की टीम को महाकाली के गेंदबाजों ने शुरु में मुश्किल में डाल दिया। आठवें ओवर में 34 रन पर 5 विकेट गिर गए, लेकिन यश कौशिक एवं दिवांश गाबा ने संयमित खेलकर अ...