फरीदाबाद, फरवरी 17 -- निगम चुनाव फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को करीब 231 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा। इनमें सात मेयर पद के लिए नामांकन शामिल हैं। बाकी पार्षद पद के लिए आए नामांकन हैं। नामांकन केंद्रों पर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। सुबह से लेकर देर शाम तक नामांकन केंद्रों पर गहमागहमी बनी रही। भाजपा, कांग्रेस सहित बाकी दलों के बड़े नेता अपनी पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन भरवाने के लिए उनके साथ पहुंचे। नामांकन के लिए दो घंटे का इंतजार नगर निगम चुनाव के लिए सेक्टर 12 स्थित निर्वाचन कार्यालय में सबसे अधिक भीड़ देखी गई। नामांकन के लिए पहुंचे उम्मीदवारों के दस्तावेजों की गहनता से जांच के कारण यहां प्रत्याशियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। कुछ उम्मीदवारों को दो-दो...