फरीदाबाद, मार्च 13 -- फरीदाबाद में कांग्रेस की मेयर उम्मीदवार समेत 53 प्रतिशत से ज्यादा उम्मीवादारों की जमानत जब्त हो गई। कांग्रेस के अधिकांश उम्मीदवार अपनी जमानत बचाने में विफल रहे। इसी तरह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। मेयर और पार्षद पद के लिए कुल 227 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे। मेयर उम्मीदवारों के लिए कुल 601,795 वोट पड़े थे। जमानत बचाने के लिए कुल पड़े वोट में से उम्मीदवारों को छठे हिस्सा वोट लेने थे। लेकिन, मेयर पद का चुनाव लड़ रहीं कांग्रेस उम्मीदवार लता रानी को 100075, आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार निशा फौजदार दलाल को 29,977, बसपा उम्मीदवार को 23,973, निर्दलीय संगीता यादव को 11,335, अंजना शर्मा को 9285 वोट मिले। यदि कांग्रेस उम्मीदवार लता रानी को 1000,299 वोट मिल जाते तो वे अपनी जमानत बचाने में कामयाब हो जातीं। उ...