फरीदाबाद, जून 24 -- बल्लभगढ़। फरीदाबाद नगर निगम मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन के 27 जून को होने वाले चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को प्रधान पद के उम्मीदवार रमेश चंद पहलवान का बल्लभगढ़ जोन के कर्मचारियों ने अभिनंदन करते हुए उनके पक्ष में वोट करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान उम्मीदवार रमेश चंद ने भी कर्मचारियों को भरोसा दिया कि वह कर्मचारियों के हित के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उम्मीदवार पहलवान रमेश चंद मंगलवार को बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान में कर्मचारियों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील करने आए थे। इस दौरान वहां पर उपस्थित कर्मचारियों ने अपनी एकता का परिचय देते हुए खुले दिल से समर्थन देने की घोषणा की और साथ ही ठाकुर समाज सहित अन्य बिरादरियों के सभी कर्मचारियों ने रमेश चंद का पगड़ी व फूलो की माला पहनाकर स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...