फतेहपुर, अक्टूबर 28 -- गाजीपुर। विकास के नाम पर मानकविहीन कार्य से लाखों की रकम हजम कर ली गई। मनरेगा के विभिन्न कार्यो में अनियमितताओं पर अफसर जांच को पहुंचे। स्थलीय निरीक्षण करते हुए दस्तावेज मांगे है। वहीं ग्रामीणों ने भी आरोप मढ़ते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। असोथर ब्लॉक के फरीदाबाद टिकरी ग्राम पंचायत निवासी धनपत मौर्य द्वारा करीब एक माह पूर्व शिकायत की गई थी। जिसमें मनरेगा से हुए तमाम कार्यो में बरती गई अनियमितताओं का आरोप लगाया था। बताया था कि नहर पुलिया से चुनका पाल के खेत तक मिटटी पुराई, राजेश कहार के खेत से नहर तक नाली खुदाई, नहर से राकेश जोसी के खेत नाली खुदाई, अमृत सरोवर तालाब में मानकविहीन कार्य की बात कहीं थी। सोमवार को मनरेगा लोकपाल जांच को पहुंचे। जहां पर विभिन्न कार्यो का स्थलीय निरीक्षण में कार्य मानकविहीन पाया गया। इस...