फरीदाबाद, मई 5 -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में कई विकास परियोजनाओं की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सामुदायिक केंद्रों के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए के अनुदान की भी घोषणा की मुख्यमंत्री सैनी ने फिरनी गांव में पक्के फुटपाथ का निर्माण, वार्ड नंबर 10 में डिस्पेंसरी के जीर्णोद्धार और पावटा तथा खेरी गुजरान गांवों में नए उप-स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना की घोषणा की। उन्होंने यह भी घोषणा की कि डबुआ मंडी में 85 लाख रुपए की लागत से पीवी-कवर्ड शेड बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद एनआईटी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये घोषणाएं कीं। उन्होंने महाग्राम योजना के तहत धौज गांव में 26.14 करोड़ रुपए की लागत से सीवर पाइपलाइन परियोजना की आधारशिला रखी। उन्होंने फरीदाबाद एनआई...