गुड़गांव, सितम्बर 10 -- गुरुग्राम। फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर टोल नुकसान विवाद अब आर्बिट्रेशन में सुलझेगा। टोल कंपनी की ओर से पीडब्लूडी से कोरोना काल में लाखों का नुकसान का भुगतान मांग रही है। कंपनी की ओर से रोड के आसपास क्रेशर जोन बंद होने से ट्रकों के आवागमन कम होने से कंपनी को नुकसान हुआ। इसकी भरपाई नहीं हुई। पीडब्लूडी ने टोल पर नियमों के अनुसार सुविधाएं कंपनी को नहीं दी। इस मामले को आर्बिट्रेशन रखा जाएगा। जहां पर विवाद का समाधान होने की संभावना है। पीडब्लूडी और टोल कंपनी के बीच फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर टोल नुकसान को लेकर कई बार बैठक हुए। दोनों ओर से अपने-अपने पक्ष रखे गए। लेकिन कोई एक दूसरी की बात नहीं मानी गई। सोमवार को चंडीगढ़ में भी उच्चधिकारियों की बैठक में विवाद का कोई नतीजा नहीं निकाला। अब विभाग इस मामले को लेकर आर्बिट्रेशन में ...